सोहाना में बनेगा आईटी पार्क

By: Jan 8th, 2017 12:02 am

हरियाणा में चाइना फार्च्यून लैंड डिवेलपमेंट करेगी चार हजार करोड़ निवेश

चंडीगढ़— हरियाणा के सोहाना में चीन की बड़ी कंपनी चाइना फार्च्यून लैंड डिवेलपमेंट (सीएफएलडी) ने चार हजार करोड़ रुपए के निवेश से आईटी पार्क विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को नई दिल्ली में सीएफएलडी के अधिकारियों ने मुलाकात कर प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी। हरियाणा भवन, नई दिल्ली में करीब एक घंटा चली विशेष बैठक के दौरान हरियाणा सरकार में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुधीर राजपाल, उद्योग विभाग के चीफ  को-ऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, सीएफएलडी के प्रेजीडेंट जेरी झाओ, जोशुआ सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीएफएलडी कंपनी की योजना हरियाणा के विकास में महत्त्वपूर्ण साबित होगी। इस प्रस्ताव के सिरे चढ़ने पर राज्य में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने परियोजना के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि इस परियोजना में राजस्व का तीन प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी देने वाली कंपनियों को भी अवसर मिलेगा। इस परियोजना को स्विस चैलेंज में भी डाला जाएगा, जिससे अन्य कंपनियों को भी आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी दस से 11 जनवरी को गुरुग्राम में प्रवासी हरियाणा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 500 से अधिक हरियाणा से संबंध रखने वाले प्रवासी भारतीय भागीदारी करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में हरियाणा में बड़े निवेश की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां हरियाणा में पूंजी निवेश के लिए तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App