सौर ऊर्जा व्यापार को अच्छा विकल्प

वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2017 में बोले पीयूष गोयल

अबु धाबी – नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खनन मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह भारत के हित में है कि वह सिर्फ जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को न बढ़ाए, बल्कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए ऐसा करे।  गोयल यहां अबु धाबी में आयोजित वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2017 सम्मेलन में 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगवाई कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में अधिकारी तथा व्यापारी शामिल हैं। भारत इस साल फोकस कंट्री है। गोयल ने फिक्की और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन पर आयोजित ब्रेकफास्ट सत्र में कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा हमारे एनर्जी मिक्स को परिभाषित करेगी। यह भारत के हित में है कि वह सिर्फ जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को न बढ़ाए बल्कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए ऐसा करे। बिजली कंपनियों के लिए बिजली दर तय करने में किया गया बदलाव तथा प्रतिस्पर्धात्मक नीलामी प्रक्रिया ने पूरी प्रणाली को मजबूती दी है। यह उन निवेशकों के लिए लाभदायक है, जो प्रणाली में पारदर्शिता की तलाश करते हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा व्यापार का आर्थिक रूप से सुदृढ़ प्रस्ताव है। इसका प्रसार और सफलता अपने दम पर होगी। पूरी दुनिया इस दिशा में काम कर रही है।