स्कूल भवन पर खर्च होंगे 30 लाख

ठियोग – ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत केलवी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान कमलेश शर्मा ने की। बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष मदन लाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष मदन लाल वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए इस महीने होने वाली बैठक में लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए कहा, जिससे कि ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्य का शोसल आडिट हो सके। उन्होंने बताया कि आगामी समय में मनरेगा के तहत होेने वाले सभी विकास कार्य का चयन हो सके। पंचायत समिति अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत समिति के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने केलवी दस जमा दो स्कूल भवन के निर्माण के लिए 30 लाख पंचायत घर के निर्माण के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। समिति अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित केलवी गढ़ाकुफर सड़क के लिए लोगों को गिफ्टडीड बनाने का भी आग्रह किया। बैठक में लोगों ने बर्फबारी के आठ दिन बाद भी पानी बिजली की आपूर्ति न होने पर रोष प्रकट किया और पंचायत क्षेत्र के अंदर लकड़ी के पोल को तुरंत बदलने की मांग की। बैठक में पंचायत प्रधान कमलेश शर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना पेंशन के अंतर्गत इस बार 47 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा सड़क सुविधा से केलवी, खिंगशा, बड़ू, नवानू, केलवी, गढ़ाकुफर, रोहनी से शौलवी को जोड़ा गया। इस वर्ष ग्राम पंचायत केलवी को स्वच्छ भारत मिशन में विकास खंड ठियोग के तहत प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मनरेगा के तहत सात लाख रुपए और अन्य मदों पर छह लाख 50 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। बरागली से वाईला तथा बनाड़ाघाटी से शड़ेच को पक्के रास्ते से जोड़ा गया तथा स्थानीय सांसद द्वारा गढ़ाकुफर खेल मैदान के लिए एक लाख 50 हजार स्वीकृत करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पूर्व पंचायत प्रधान रामानंद शर्मा, पंचायत समिति सदस्य गोवर्धन वर्मा, उपप्रधान जोगेंद्र सहित कई वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।