स्कूल-विवि में पढ़ा देशप्रेम का सबक

By: Jan 28th, 2017 12:07 am

newsनौणी  —  नौणी में 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम भी प्रस्तुत किया, जिसमें देश भक्ति के गीतों व नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान होनहार विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. हरि चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व विश्वविद्यालय के प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया, वहीं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट किया। कुलपति डा. हरि चंद्र शर्मा ने कहा कि हमें शोध कार्य किसानों के हित को ध्यान में रखकर करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस दौरान बकाया पेंशन वेतन वएरियर दिलाए, विश्वविद्यालय में सहायक वैज्ञानिकों के रिक्त पदों पर 13 नियुक्तियां तथा 20 वैज्ञानिकों को तथा कर्मचारियों की पदोन्नति करना प्रमुख रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार  यशपाल शर्मा, निदेशक अनुसंधान डा. केएस वर्मा, डीन बागबानी महाविद्यालय डा. जेएन शर्मा, डीन वानिकी महाविद्यालय डा. पवन कुमार महाजन, विश्वविद्यालय के नियंत्रक  केटी बोध, लाइब्रेरियन डा. नरेंद्र शर्मा, छात्रा कल्याण अधिकारी डा. राकेश गुप्ता, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे। कुलपति ने  कई कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। मंच का संचालन डा. अनिल सूद व सांस्कृतिक कार्यकम का संचालन डा. निवेदिता शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान वानिकी महाविद्यालय के आकाश कौशल व कामिनी, बागबानी महाविद्यालय के अंशुल मछान, योगिता बोहरा, बागबानी व वानिकी महाविद्यालय, नेरी के प्रणय रोहिवाला व लोकेश भनोट को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व 1000 रुपए नकद पुरस्कार के रूप में दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App