स्नो प्वाइंट्स पर पर्यटकों की मस्ती

पतलीकूहल – मौसम के मिजाज ने जिस तरह से पिछले पांच दिन से कुल्लू घाटी की ऊंची पर्वतमालाओं पर बर्फबारी का दौर चला रखा है, उसी के सदृश मनु की नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल का जश्न भी जोरों पर रहा। गुरुवार को मौसम सौहार्दपूर्ण रहा। हालांकि गुरुवार को शाम चार बजे के बाद यहां की पर्वतमालाओं पर हर रोज की तरह बर्फबारी का दौर जारी रहा, जिससे नववर्ष से आरंभ हुई इस बर्फबारी ने पांचवें दिन भी अपना अभियान जारी रखा। बुधवार को मनाली के सोलंग नाला, क ोठी व गुलाबा में हुई बर्फबारी के चलते सैलानियों ने स्नो प्वाइंट पर जाकर बर्फबारी में अठखेलियां की और इस मौसम का मजा लिया। हालांकि अभी तक घाटी में बर्फबारी नीचे की ओर नहीं सरकी है साथ ही वर्षा की अभी तक भारी कमी है। मौसम का मिजाज किस्तों में बर्फबारी परोस रहा है, लेकिन आने वाले दो-तीन दिन में मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों को खेत व बागानों को वर्षा से तर करने की आस बंधी है। मनाली में आने वाले पर्यटकों के लिए मौसम का मिजाज जिस तरह से बना है, उससे वे खुश हैं क्योंकि मनाली के चारों ओर की पहाडि़यां बर्फबारी से सराबोर होकर चांदी की तरह चमक रही हैं।