हफ्ते में बहाल होगा जलोड़ी दर्रा

कुल्लू —  जिला कुल्लू में अभी भी दर्जनों रूट प्रभावित चल रहे हैं। बर्फबारी से बंद पड़े इन रूटों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कमर कस दी है। विभाग के अनुसार जलोड़ी दर्रा पर जमी बर्फबारी को हटाना शुरू कर दिया है। विभाग ने बंजार से घियागी तक सड़क क्लीयर कर दी है। वहीं अब जलोड़ी दर्रा पर जमी बर्फ को हटाने में जुट गया है। जानकारी के अनुसार जलोड़ी दर्रा बहाल होने में अभी करीब एक सप्ताह लग सकता है। विभाग की मानें तो जलोड़ी दर्रा पर करीब चार फुट तक बर्फबारी है, जो सुबह के समय पूरी तरह से शीशे में बदल गई है। ऐसे में यहां विभाग को सड़क क्लीयर करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग ने जलोड़ी दर्रा बहाल करने के लिए दो जेसीबी मशीनों व कर्मचारियों को यहां भेजा है, जो बर्फ हटाने में जुटे हैं। विभाग के लिए यहां सड़क पर जमा कोहरा आफत बना हुआ है। जेसीबी मशीनों को भी सड़क पर जमा बर्फ को हटाने में दिक्कतें पेश आ रही है। उधर, लोक निर्माण विभाग बंजार के सब-डिवीजन सहायक अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि घियागी तक सड़क को क्लीयर किया गया है। सड़क पर जमी बर्फ हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौसम अगर साफ रहा तो एक सप्ताह के भीतर जलोड़ी दर्रा बहाल किया जा सकता है।