हमीरपुर के हर टायलट की फोटो वेबसाइट पर

स्वच्छ भारत मिशन में हमीरपुर आगे

हमीरपुर —  परिवारों के शौचालयों की फोटो ऑनलाइन अपलोड करने में हमीरपुर नंबर-वन बन गया है। अब कहीं से भी हमीरपुर की स्वच्छता का स्तर ऑनलाइन देखा जा सकता है। प्रत्येक परिवार के शौचालय की फोटो घर के व्यक्ति सहित ऑनलाइन की गई है। स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर अब प्रत्येक शौचालय की फोटो देखी जा सकती है। इसके साथ ही मंडी जिला ने भी शौचालयों की फोटो ऑनलाइन करने का कार्य पूरा कर दिया है। मंडी के भी सभी परिवारों के शौचालयों की फोटो ऑनलाइन हो गई है। स्वच्छता का स्तर बेहतर बनाने के लिए शौचालयों की फोटो ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए गए थे। निदेशालय से निर्देश जारी होने के बाद जिला स्तर पर कार्य शुरू हुआ है। हिमाचल को खुला शौचमुक्त घोषित किया गया है, बावजूद इसके स्वच्छता का स्तर और बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक परिवार के शौचालय की फोटो ऑनलाइन करने के निर्देश जिला स्तर पर जारी हुए हैं। शौचालय की फोटो ऑनलाइन करने से पता चल सकेगा कि कोई परिवार शौचालय से वंचित तो नहीं है। हालांकि शौचालय निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार को 12 हजार की सहायता राशि विभाग की ओर से दी गई है। जिला हमीरपुर ने सभी खंडों से डिटेल हासिल कर प्रत्येक परिवार के शौचालय की फोटो ऑनलाइन कर दी है।

मंडी का काम भी पूरा

ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मचारी प्रत्येक परिवार के शौचालय की फोटो ऑनलाइन कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर ये फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। दो जिले छोड़ अन्य जिला में शौचालय की फोटो ऑनलाइन करने का कार्य चल रहा है। हमीरपुर और मंडी ने कार्य पूरा कर लिया है। इन जिला से प्रत्येक परिवार के शौचालय की फोटो ऑनलाइन देखी जा सकती है। कोई भी परिवार बिना शौचालय न रहे, इसके लिए प्रत्येक परिवार की फोटो संबंधित परिवार के व्यक्ति सहित ऑनलाइन किया जा रहा है।