हमीरपुर में लांग रूट की बसें लेट

हमीरपुर  —  घने कोहरे व धुंध के चलते यातायात काफी प्रभावित हुआ है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे तक ड्राइवरों को वाहनों की हैडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा। सड़क पर 50 मीटर की दूरी पर कुछ नहीं दिखाई नहीं दे रहा था। वाहनों की स्पीड भी कम होने के चलते निगम की लांग रूट की बसें भी निर्धारित समय से लेट चल रही थीं। इसके चलते यात्रियों को भी बसों के चलते खासा परेशान होना पड़ा। मंगलवार सुबह जैसे ही लोग बाहर निकले तो घने कोहरे व धुंध के चलते दोबारा घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। लोग आग के पास बैठे रहे। हालांकि दस बजे के बाद अच्छी धूप खिलने से लोगों ने काफी हद तक राहत ली। इसके बाद दोपहर को हुई हल्की बारिश से जिला भर में दोबारा सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया। लोगों ने हीटर व आग के पास जमा होकर ठंड से निजात पाई। कार्यकारी आरएम देशराज का कहना है कि घने कोहरे व धुंध के चलते निगम की लांग रूट की बसें लेट हुई थीं। इसके चलते यात्रियों को कुछ समय जरूर परेशानी झेलनी पड़ी होगी।