हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत

मंडी – राजकीय माध्यमिक पाठशाला सध्याणी-टिक्करी में अनुबंध पर सेवारत शारीरिक शिक्षक चमन लाल की हार्ट अटैक से शनिवार को मौत हो गई। शिक्षक की आकस्मिक मौत से स्कूल में शोक की लहर छा गई है। मंडी जिला के अंतिम छोर पर स्थित बतैल के समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सध्वाणी-टिक्करी में शनिवार को हर रोज की भांति शारीरिक शिक्षक चमन लाल (40) ने समय पर सुबह स्कूल पहुंचकर रजिस्टर पर हाजिरी लगाई। इसके उपरांत नौ बजे प्रार्थना सभा आयोजित करवाकर बच्चों को कक्षाओं में भेजा। करीब पौने 11 बजे जब वह अपने शिक्षक साथियों के साथ बात कर रहे थे, तो अचानक चक्कर खाकर गिर पडे़। इस पर शिक्षक तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल बलद्वाड़ा ले जा रहे थे कि अचानक खुडला के समीप दम तोड़ दिया। चमन लाल वर्ष 2006 से सध्वाणी-टिक्करी में  पीटीए पॉलिसी के तहत नियुक्त हुए। उसके उपरांत वर्ष 2014 से अनुबंध के आधार नौकरी कर रहे थे। चमन लाल अपने पीछे पत्नी, छह वर्षीय बेटा व  दो वर्षीय बेटी छोड़ गए हैं। शारीरिक शिक्षक के अचानक निधन से स्कूल प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्रवक्ता चमन लाल कालिया, अशोक शर्मा, ललित कुमार, सुरजीत, विशन दास, दलजीत, कंचन गुलेरिया, विजय कुमार, सोहन, प्रदेश पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष विवेक मेहता, उपाध्यक्ष आज्ञा राम, मंडी अध्यक्ष हरिओम, हमीरपुर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बिलासपुर से सुनील कुमार, प्रदेश कोर्फबाल महासंघ महासचिव बंसी राम सुमन, प्रदेश प्रेस सचिव पवन रांगड़ा ने शोक व्यक्त किया है।