हास्पिटल रोड के आए अच्छे दिन

नालागढ़ —  नालागढ़ अस्पताल परिसर के खस्ताहाल मार्ग से परेशानी झेल रहे मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, अपितु इस मार्ग को चकाचक बनाया जाएगा। अस्पताल के उखड़े मार्ग को पूरी तरह से दुरुस्त बनाने के लिए परिषद ने टेंडर कर दिए हैं, लेकिन जब तक इसका कार्य आरंभ नहीं होगा, तब तक लोगों को राहत देने के लिए यहां पर रेता बिछाया जाएगा। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असीम शर्मा अस्पताल में पहुंचे और इस दौरान उखड़े अस्पताल मार्ग का मुद्दा उठा तो उन्होंने तुरंत नगर परिषद अध्यक्ष को अस्पताल में बुलाया और समस्या के समाधान करने की बात कही, जिस पर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इस मार्ग के टेंडर हो चुके हैं और जब तक इसका कार्य आरंभ नहीं होता, तब तक यहां लोगों को राहत देने के लिए रेत बिछाई जाएगी, जिससे गड्ढे आदि समतल हो जाए। उधर, बीएमओ नालागढ़ डा. कुलदीप जसवाल ने कहा कि अस्पताल परिसर में मार्ग निर्माण नगर परिषद ने करना है, जिसके लिए परिषद को कई बार रिमाइंडर दिया गया है और अब इसके टेंडर कर दिए गए है। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि अस्पताल मार्ग को दुरुस्त बनाने के टेंडर हो चुके हैं और जल्द ही इसका कार्य आरंभ होगा, लेकिन लोगों को राहत देने के लिए अस्पताल मार्ग पर रेता डाल कर गड्ढों को भरकर मार्ग समतल बनाया जाएगा।