हिमाचली खिलाड़ी यूपी में दिखाएंगे दम

By: Jan 25th, 2017 12:05 am

सुरेंद्र सिंह-निधि शर्मा को टीम की कमान, फेडरेशन कबड्डी कप 27 जनवरी से

NEWSNEWSघुमारवीं— 27 से 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के ककड़ी में आयोजित होने वाले फेडरेशन कबड्डी कप में भाग लेने के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश की टीमें रवाना हो गईं। हिमाचल जूनियर लड़कों की टीम की कमान सुरेंद्र सिंह को तथा लड़कियों की टीम की कप्तान निधि शर्मा होंगी। लड़कों की टीम के मैनेजर तारा चंद व कोच अशोक होंगे, जबकि लड़कियों की टीम के मैनेजर दलजीत व कोच संजीव ठाकुर होंगे। हिमाचल कबड्डी संघ की जूनियर लड़के व लड़कियों की टीम के खिलाडि़यों को प्रदेश महासचिव नंद लाल ठाकुर, प्रवक्ता रविंद्र भट्टा, हिमाचल अंपायरिंग संघ के कन्वीनर कृष्ण सिंह राठौर ने मंगलवार को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। प्रवक्ता रविंद्र भट्टा ने बताया कि टेक्निकल ऑफिशयल के तौर पर कृष्ण लाल रवाना हुए। उन्होंने बताया कि फेडरेशन कप की तैयारियों के लिए लड़कों व लड़कियों की टीमों के खिलाडि़यों का प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया। यूपी के ककड़ी में हो रहे फेडरेशन कबड्डी कप में देश की टॉप आठ टीमें खेलेंगी। इन टीमों का चयन जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इनमें इस बार हिमाचल के लड़कों की टीम ने ब्राउंज तथा लड़कियों की टीम ने सिल्वर मेडल जीता था।

लड़कों की टीम

सुरेंद्र सिंह (कप्तान), जगरूप सिंह, हेमंत चौहान, राहुल राणा, प्रीतम, जतिन, पुनीत, अजय, हेमराज, गुरसेवक, हरिंद्र व अनिल।

लड़कियों की टीम

निधि शर्मा (कप्तान), सुषमा, स्वीटी,  शिल्पा, निविधा, डिंपल, साक्षी, भावना, मनीषा, पवन, सुमना व सुमन।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App