100 करोड़ रुपए से निखरेगा औद्योगिक हब

बीबीएन – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र को विश्वस्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है और आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए यहां पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि व्यय की जा रही है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने यह जानकारी नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ढाना में जनसभा को संबोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस दौरान  घोषणा की कि राजपुरा से उपरली ढांग और बोधला से रतयोड़ पुलों का निर्माण बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान बीबीएन क्षेत्र में कॉमशियल वाहनों की ज्यादा तादाद और ट्रांसपोर्टरों की सहूलियत के लिए नालागढ़ में आरटीओ का कार्यालय खोलने का भी आश्वासन दिया और इस पर सरकार द्वारा जल्द ही फैसला करने की बात कही। इससे पहले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भाटिया पंचायत के ढाना गांव में पहुंचने पर श्रमिक  कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा ने कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ढाना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र ने विश्व स्तर पर औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। प्रदेश सरकार यहां उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ नालागढ़ एवं बद्दी क्षेत्र को विकसित करने पर बल दे रही है। इस क्षेत्र में जहां अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है तथा उद्यमियों, नागरिकों एवं श्रमिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं सृजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए भी समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी औद्योगिक जगत की आवश्यकताओं की पूर्ति के अनुकूल आधारभूत ढांचा विकसित करने पर बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि रामशहर में डिग्री कालेज खोला जाएगा, इसकी मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि अरसे से कर रहे थे, जिसे जल्द पूरा करते हुए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, दून के विधायक चौधरी रामकुमार, रामलाल ठाकुर, हरदीप बावा, डीसी सोलन राकेश कंवर, बीबीएनडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन, एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग, एसपी बिंह, डीएसपी साहिल अरोड़ा, डीएफओ प्रीति भंडारी, उद्योग विभाग के सदस्य सचिव राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।