100 मीटर रेस में आशा फर्स्ट

By: Jan 29th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी – रेणुका बांध के आर एंड आर प्लान के तहत बेचड़ का बाग में आयोजित तीन दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रेणुका बांध के डीजीएम देशराज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य महिलाओं को समाज में प्रतियोगिता बढ़ाता है। इस प्रतियोगिता में सात टीमें सरकारी स्कूलों की पांच टीमें महिला मंडलों ने भाग लिया। इसमें आठ खेल करवाए गए। सभी विजेताओं की टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी दी गई। वालीबाल में विनर जय मासूदेवता मलाहन तूरी व रनरअप बेचड़ का बाग, कबड्डी में जय मासूदेवता मलाहन तूरी व रनरअप सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेचड़ का बाग, 100 मीटर रेस में पहला स्थान आशा, दूसरा स्थान पूजा व प्रियंका व तीसरा स्थान अनीता ने लिया। म्यूजिक चेयर में महिला मंडल पनयाली की सुमन ने जीता। रस्सा कस्सी में रनरअप महिला मंडल पनयाली ने जीता। खो-खो में एकल विद्यालय प्रथम व रनरअप बेचड़ का बाग रहा। कला संस्कृति में सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेचड़ का बाग ने पहला, दूसरा स्थान रिवालड़ा लाना बालटा व तीसरा स्थान महिला मंडल पनयाली ने जीता। वालीबाल में प्रथम को 2100 कैश व ट्राफी दी गई। रनरअप को 1100 रुपए व ट्राफी दी गई। खो-खो में 1100 रुपए व ट्राफी विनर व रनरअप को 500 रुपए दिए गए। कबड्डी में विनर को 2100 रुपए व रनरअप को 1100 रुपए दिए गए। 100 मीटर रेस में पहले स्थान को 500 रुपए, दूसरे स्थान पर 300 रुपए व तीसरे स्थान पर 200 रुपए दिए गए। म्यूजिक चेयर में विनर को 500 रुपए दिए गए। रस्सा कस्सी में विजेता को 1100 रुपए व रनरअप को 500 रुपए दिए गए। इसी तरह कला संस्कृति में पहले स्थान को 2100 रुपए, दूसरे स्थान पर 1100 रुपए व तीसरे स्थान को 500 रुपए दिए गए। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर एचआर पुंडीर, महीपुर पंचायत के प्रधान सतपाल मान, बेचड़ का बाग प्रिंसीपल रविंद्र सिंह, आर एंड आर की जूनियर असिस्टेंट अनीता चंदन, आर एंड आर की असिस्टैंट अनीता कुमारी व सुनीता अत्री सहित कई लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App