22 ने सीखी मशरूम की खेती

कुल्लू – जिला मुख्यालय स्थित आरसेटी कुल्लू में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित पीएनबी आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू ने छह दिवसीय मशरूम की खेती का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में 22 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नवयुवक और नवयुवतियों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना है। छह दिन के मशरूम की खेती के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 युवतियों व 12 युवकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में उन्हें मशरूम की खेती के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए विशेष जानकारी प्रदान की गई जिसमें उपलब्धि, प्रेरणा, सही गतिविधि की पहचान, संचार कौशल बाजार सर्वेक्षण वित्तीय प्रबंधन आदि के बारे में  जानकारी दी गई। इस मौके पर अजय, मोनिका, संतोष, कमल कांत, कार्तिक, गीता आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यातिथि निदेशक पीएनबी आरसेटी  से शिव दयाल बोध व वित्तीय साक्षारता प्रभारी बलबीर सिंह डोगरा उपस्थित रहे।  निदेशक पीएनबी आरसेटी शिव दयाल बोध ने प्रशिक्षुओं से मूल्यांकन किया व अगले प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए। पीएनबी आरसेटी की संकाय लक्ष्मी कार्यालय सहायक विनोद शर्मा  व तंजिन डोलमा उपस्थित रहे।