24 घंटे में जीएस बाली के 24 रुख

By: Jan 5th, 2017 12:01 am

शिमला— बेरोजगारी भत्ते पर सरकार व संगठन में जो अलग बोल सुनने को मिल रहे हैं, यहां तक कि कुछ मंत्री भी अलग राग अलाप रहे हैं, उसे लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को दो टूक कहा है कि परिवहन मंत्री जीएस बाली 24 घंटे में 24 बार रुख बदलते हैं। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएस बाली को कोई गलतफहमी हुई होगी। केंद्र सरकार किसी भी बेरोजगार को ऐसा भत्ता प्रदान नहीं कर रही है। हालांंकि केंद्र द्वारा कौशल विकास भत्ता जरूर दिया जा रहा है, जो हिमाचल भी प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई को जो लताड़ लगाई गई है, उस मामले से लोगों का ध्यान बंटाने व उसे दबाने के लिए भाजपा द्वारा बेरोजगारी भत्ते का मुद्दा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से वह 100 फीसदी सहमत हैं। खेल संघों पर भाजपा के मठाधीशों का कब्जा है, जो यह चाहते हैं यदि वे हट जाएं तो उनके परिजन काबिज हो जाएं, जबकि खेलों के विकास व प्रसार के लिए यह बेहतर नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी के रूप में राजनेता खेल संघों में शामिल हो सकते हैं, मगर खेल संघों के प्रबंधन से उन्हें दूर ही रहना चाहिए। अभी भी भाजपा के नेता ऐसे कई खेल संघों का नियंत्रण कर रहे हैं।

हिमाचल से भेदभाव कर रही केंद्र सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। कई क्षेत्रों में हिमाचल को विकास के लिए योजनाएं तैयार करके भेजी गईं, बड़े प्रोजेक्ट भी मांगे गए। इनमें कृषि, बागबानी आधारित भी बड़े प्रोजेक्ट शामिल रहे, मगर हिमाचल को खास तवज्जो नहीं दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App