25 नशा तस्करों की प्रापर्टी होगी फ्रीज

धर्मशाला  —  नशे के खिलाफ तेज मुहिम शुरू करने वाली कांगड़ा पुलिस इस कारोबार से जुड़े 25 आरोपियों की प्रापर्टी को फ्रीज करेगी। मामले से जुड़े ऐसे आरोपियों की प्रापर्टी की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। अभी तक पुलिस ने जिला में नशे के कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किए पांच आरोपियों की प्रापर्टी को फ्रीज कर दिया है।  साथ ही पुलिस पर्यटन नगरी मकलोडगंज के लिए इस नए साल में विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करेगी। इस प्लान को तैयार करने के लिए नगर निगम का भी सहयोग लिया जाएगा। जिला पुलिस की नए साल की पहली मासिक क्राइम बैठक में साल भर किए जाने वाले कार्यों को लेकर एजेंडा तैयार किया गया। इसमें वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटनाआें को कम करने, नशे के कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने सहित पुराने मामलों को सुलझाने पर चर्चा की गई। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संजीव गांधी की अध्यक्षता में जिला पुलिस की क्राइम बैठक का आयोजन किया गया। एसपी ने बताया कि बैठक में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। अभी तक पुलिस ने पांच आरोपियों की प्रापर्टी को फ्रीज किया है तथा अन्य 25 आरोपियों की प्रापर्टी को फ्रीज करने को लेकर कार्रवाई पूरी की जा रही है। पिछले साल नवंबर व दिसंबर माह में ही पुलिस ने जिला भर में करीब 200 ऐसे चालकों को चिन्हित किया था तथा उनके लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए संबंधित विभाग को भेजे हैं।  इसके अलावा चोरी-सेंधमारी की घटनाआें को भी कम करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

ट्रैफिक पुलिस लोगों से करे अच्छा व्यवहार

बैठक में वर्ष 2017 में मकलोडगंज के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने को लेकर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को खासकर ट्रैफिक में तैनात कर्मियों को लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया।  यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बिगड़ैल चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा।  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह व डीएसपी हैडक्वार्टर रजिंद्र जसवाल सहित जिला भर के डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।