36,629 नौनिहाल 29 को गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की

कुल्लू —  कुल्लू जिला में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत पांच वर्ष तक की आयु वाले लगभग 36,629 बच्चों को पहले चरण में 29 जनवरी को दवाई पिलाई जाएगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अन्य विभागों की मदद से इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है। इस संबंध में मंगलवार को स्वास्थ्य, आयुर्वेद, पुलिस, शिक्षा और विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एडीसी राकेश शर्मा ने बताया कि जिला भर में करीब 400 बूथ स्थापित किए जाएंगे और इन पर 1600 से अधिक कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इनमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं की भी सहायता ली जाएगी। अभियान की निगरानी के लिए 94 सुपरवाइजर भी तैनात किए जाएंगे।  एडीसी ने बताया कि जिलाभर में 400 पोलियो बूथों के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष टीमें तैनात रहेंगी, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से महरूम न रहे। जिला के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी-झोंपडि़यों व अन्य अस्थायी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को भी इस अभियान में कवर किया जाएगा। बस स्टैंड और विभिन्न बैरियरों पर भी दवाई पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। एडीसी ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्ज और स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर भी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पीने से छूट न जाए। एडीसी ने सभी जिलावासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों से भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।  बैठक में सीएमओ डा. वाईडी शर्मा ने अभियान का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. कमलजीत सिंह, डा. सुशील चंद्र, डीएसपी शिव चौधरी, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी रति राम, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. योगराज शर्मा, सभी बीएमओ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।