अब लारजी डैम के संवरेंगे दिन

By: Feb 4th, 2017 12:03 am

आयुर्वेद मंत्री ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भेजा प्रोपोजल

NEWSकुल्लू— जिला कुल्लू के लारजी डैम के पानी से जहां बिजली का बडे़ स्तर पर उत्पादन हो रहा है, वहीं अब इस डैम को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने का प्लान तैयार हो गया है। प्लान का प्रोपोजल प्रदेश आयुर्वेद मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की है। प्रोपोजल पर मुहर लगने का इंतजार है। लारजी डैम में वाटर स्पोर्ट्स और मत्स्य पालन की संभावनाएं तलाशे जाने की कवायद शुरू हो गई है। लारजी डैम के पर्यटन की दृष्टि से विकसित होने पर लारजी की तस्वीर नहीं, बल्कि बंजार विधानसभा के अनछूए पर्यटन स्थल भी संवरेंगे। बंजार विस क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। बंजार उपमंडल के तहत भी कई ऐसे धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हैं, जो विकसित होने का इंतजार कर रहे हैं। पर्यटन स्थल विकसित होने से कारोबार के साथ-साथ युवाओं को भी रोजगार प्रदान होगा। बंजार उपमंडल के तहत आते जीभी,जलोड़ी, देहुरी, शांघड़, शैंशर, सरयोलसर जैसे खूबसूरत स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा। बहरहाल, लारजी डैम के पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के प्लान को मुहर का इंतजार है।

वोटिंग-फिशिंग पर जोर

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भेजे प्रोपोजल में लारजी डैम में वोटिंग की योजना है। लारजी डैम में जहां वोटिंग का इंतजाम होगा, वहीं यहां फिशिंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। फिशिंग के लिए सदानीरा तीर्थन नदी मशहूर है।