करिश्मा ने पापा से मिलवाया ब्वायफ्रेंड
ग्लैमर वर्ल्ड में अफवाहें उड़ रही हैं कि अभिनेत्री करिश्मा कपूर पिछले कुछ महीने से बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल को डेट कर रही हैं, लेकिन अभी दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि अब लग रहा है कि यह रिश्ता आगे भी बढ़ सकता है। करिश्मा के पापा रणधीर कपूर के 70 वें जन्मदिन पर संदीप का पहुंचने से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों एक हो सकते हैं। संदीप तोषनीवाल और करिश्मा को पहले भी कई पार्टियों में साथ देखा जा चुका है। पिछले साल एक पारिवारिक पार्टी में दोनों को पहली बार देखा गया था। अगर अफवाहों पर यकीन करें तो रणधीर के जन्मदिन के मौके पर संदीप को घर के बाकी सदस्यों से मिलवाने के लिए बुलाया गया था। संदीप अकेले ही कार से करिश्मा के घर पहुंचे, लेकिन बाद में पार्टी में दोनों साथ ही रहे। कुछ अफवाहों का यहां तक कहना है कि करिश्मा के परिवार से संदीप के लिए अनुमति भी मिल गई है।