काम से मिलती है खुशी
बालीवुड के किंग खान शाहरुख खान काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं। शाहरुख इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म दि रिंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। शाहरुख का कहना है कि वह अपने काम में व्यस्त रहना पसंद करते हैं, काम से उन्हें खुशी मिलती है। शाहरुख ने ट््वीट किया कि काम से हमेशा मुझे खुशी मिलती है, लेकिन यह (कोरियोग्राफर) वैभवी (मर्चेट) और उनकी टीम के साथ और भी सुंदर हो जाता है। इम्तियाज और उनकी टीम के साथ काम और भी खुशगवार हो जाता है। गौरतलब है कि दि रिंग में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं…