चरस संग किन्नौर का युवक गिरफ्तार
Feb 1st, 2017 12:05 am
भावानगर- पुलिस थाना भावानगर के तहत एक सप्ताह में दूसरी बार चरस पकड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को वांगतू के पास मुख्य आरक्षी दीपक पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान वहां सामने से आ रहा युवक पुलिस को देखकर डर गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे तुरंत दबोचा और उसकी तलाशी ली। युवक से पुलिस ने 135 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी युवक रघुवीर सिंह किन्नौर का रहने वाला है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App