डैम के निर्माण को मोड़ा सतलुज का रुख

By: Feb 1st, 2017 12:07 am

newsरिकांगपिओ – हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट के शौंगटौंग-कड़छम परियोजना के डैम के निर्माण के लिए मंगलवार को सतलुज नदी का रुख मोड़ दिया गया, ताकि डैम का निर्माण आसानी से किया जा सके। इस दौरान परियोजना के जीएम अजय पटियाल ने पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को बधाई दी।  गौर रहे कि शौंगटौंग-कड़छम परियोजना का निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है। इस दौरान शौंगटौंग-कड़छम परियोजना के जीएम अजय पटियाल ने बताया कि इस परियोजना के डाइवर्शन टनल की लंबाई आठ सौ मीटर है, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस टनल का निर्माण होने से परियोजना निर्माण में गति प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना को 2020 तक पूरा कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App