विदेशी सितारे बढ़ाएंगे इंडियन ओपन टेबल टेनिस की चमक
नई दिल्ली — विश्व में छठे नंबर के दिमित्रिज ओटचारोव और विश्व रैंकिंग में नंबर आठ पर काबिज बेलारूस के व्लादीमिर सैमसोनोव 14 से 19 फरवरी तक त्यागराज स्टेडियम में होने वाले इंडियन ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे। महिलाओं के वर्ग में विश्व में 14वें नंबर की हांगकांग की दू होई केम और उनकी हमवतन वर्ल्ड नंबर 19 चिंग ली हो अगवाई करेंगी। इंडियन ओपन सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ विश्व टूअर का हिस्सा है। भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सहयोग से 11 इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इसका आयोजन कर रही है। 120000 डालर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी अचंत शरत कमल और सौम्यजीत घोष पुरुष वर्ग में तथा मणिका बत्रा और मौमा दास महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App