शार्ट सर्किट से दो घर स्वाह

By: Feb 4th, 2017 12:03 am

मणिकर्ण घाटी के छाकना में आग से 25 लाख का नुकसान

newsजरी – मणिकर्ण घाटी के छाकना गांव में गुरुवार की मध्यरात्रि आगजनी की भेंट दो घर चढ़ गए हैं। आग लगने का कारण फिलहाल बिजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दोनों घर काष्ठकुणी शैली के थे। यह घटना गुरुवार मध्यरात्रि को एक बजे के करीब घटी है। आगजनी में परिवार कुछ भी सामान बचा नहीं पाए हैं।  आगजनी ने दो परिवार के सदस्यों को सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर किया है। जानकारी के अनुसार जैसे ही घर की एक तरफ आग की लपटें उठीं तो परिवार जाग गया और सुरक्षित घर के बाहर आया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन काष्ठकुणी शैली का मकान होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया गया और आग ने दूसरे घर को भी अपनी आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आशियाना जल कर स्वाह हो गया।  गांव सड़क से काफी दूर होने के चलते अग्निशमन  वाहन भी नहीं पहुंच पाया।  आग को बुझाने के लिए छाकना गांव तथा साथ लगते गांवों के लोगों ने कड़ी मशक्त की, लेकिन आग से इन दो घरों को बचा नहीं पाए, परंतु अन्य घरों को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।  राजस्व विभाग ने लगभग 25 लाख रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया है। उधर, एसडीएम कुल्लू रोहित राठौर ने बताया कि आगजनी में पुंथल पंचायत के छाकना निवासी गोकुल चंद और ओम प्रकाश के घर जल गए हैं। अग्नि पीडि़त परिवारों को प्रशासन की ओर से तहसीलदार भुंतर के माध्यम से लगभग 30 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई। प्रशासन  अग्नि पीडि़त परिवारों की हरसंभव सहायता करेगा।