सड़क के सीक्वल में काम करेंगे मुन्नाभाई

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

NEWSबालीवुड के माचोमैन संजय दत्त अपनी सुपरहिट फिल्म सड़क के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। बालीवुड में चर्चा है कि भट्ट कैंप 1991 की सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल प्लान कर रहा है। सड़क में संजय दत्त और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। संजय दत्त जब से जेल से वापस आए हैं, फैन्स उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हाल ही में महेश भट्ट और संजय दत्त ने फिल्म के सीक्वल पर डिस्कशन किया है और संजय दत्त लीड रोल के लिए फाइनल हो चुके हैं…