अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि में बढ़-चढ़कर लें भाग

मंडी —  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आश्रय शर्मा ने मंडी जिला की तमाम जनता से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है। आश्रय शर्मा ने कहा कि यह इकलौता अवसर है जब लोगों को एक ही स्थान पर सैकड़ों देवी-देवताओं के दर्शनों का सौभाग्य मिलता है। आश्रय शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मेले का शुभारंभ करेंगे और उनकी उपस्थिति में ही पहली पारंपरिक जलेब भी निकलेगी। आश्रय शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार और मंडी जिला प्रशासन ने मेले को सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास किए हैं और मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। आश्रय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भी मेले में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।