अंबोटा-धग्गड़ सड़क पर गड्ढे

परवाणू —  धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत टकसाल के कबीर मंदिर से अंबोटा-धग्गड़ गांव को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क पर पड़े बडे़-बड़े गड्ढों के कारण सड़क पर चलने वाले स्थानीय ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबत बनी हुई है। ज्ञात हो कि उक्त सड़क पर एयरटेल कंपनी द्वारा तार डालने के लिए सड़क पर खुदाई की गई थी। तार डालने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। कंपनी ने खुदाई के बाद सड़क पर पडे़ गड्ढों को भरने के लिए कच्ची मिट्टी से भर दिया था। बारिश होने के कारण सारी मिट्टी बह गई व सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है व सड़क पर पानी बहाने के कारण सड़क पर जगह-जगह कीचड़ से भरी पड़ी है, जहां दोपहिया व अन्य वाहन चालकों व लोगों की जान जोखिम भरा बन गया है और दुर्घटना की आशंका लगातार बनी हुई है। गौरतलब हो कि टकसाल अंबोटा-धग्गड़ गांव के निवासी बड़ी भारी मात्र में परवाणू की औद्योगिक इकाइयों में जाने के श्रमिक व स्थानीय किसान अपनी उपज स्थानीय बाजार में बेचने के लिए, स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इस सड़क से आने-जाने के लिए निर्भर हैं। सड़क की खस्ताहाल के चलते समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस संबंध में धर्मपुर ब्लाक समिति सदस्य टकसाल वार्ड हेमन कुमार ने बताया कि एयरटेल कंपनी ने सड़क स्थिति सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग को 57 लाख 67 हजार एक सौ रुपए निधि उपलब्ध करवाई है। वहीं इस संबंध में कसौली लोक  निर्माण विभाग के अभियंता से भी मिलकर अपनी इस समस्या को उठाया था, जिसको सुधारने बारे अधिशाषी अभियंता ने आश्वासन दिया था,  लेकिन आज भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं टकसाल पंचायत के उपप्रधान कमल कुमार ने भी जानकारी दी कि सड़क स्थिति सुधारने के लिए लिखा गया है। इस बारे में जब लोक निर्माण परवाणू के सहायक अभियंता बीएस राणा से उनका पक्ष जानना चाह तो उन्होंने कहा कि कंपनी से उनको निधि प्राप्त होने की पुष्टि की, जिस पर विभाग ने सड़क के निर्माण कार्य का एस्टीमेट बना लिया है। विभाग टेंडर लगाने की प्रक्रिया में है, जैसे ही टेंडर आबंटित होगा, विभाग उक्त कार्य को अतिशीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।