अतिक्रमण पर चला डंडा

By: Feb 1st, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब —  पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा बाजारों में किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। मंगलवार को सुबह से एमसी द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से जहां अस्पताल के पीछे निर्माणाधीन दुकानों का फ्रंट तोड़ा गया, वहीं मुख्य बाजार से बाइपास तक जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाकर सड़क को चौड़ा किया गया। हालांकि कुछ व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में हुई यह कार्रवाई जारी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के मुख्य बाजार समेत बांगरण चौक से अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर दुकानदारों ने सीमेंट की स्लैबें डालकर और टीन शैड बनाकर सड़क को काफी तंग कर दिया था। नगर परिषद ने इस बारे दुकानदारों को पहले भी आगाह किया था लेकिन अतिक्रमण न हटाने के कारण मंगलवार को नप को यह कार्रवाई अमल में लानी पड़ी। एसडीएम पांवटा एवं कार्यकारी नगर परिषद एचएस राणा के आदेशानुसार बाजार में अस्पताल के पास से नगरपालिका की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू किया गया। पहले अस्पताल के पास के पुराने गेट के पास बनी दुकानों के टीन के शैड तोड़े गए। उसके बाद निर्माणाधीन दुकानों के फ्रंट को तोड़ दिया गया, क्योंकि यह दुकानें सड़क की ओर काफी आगे तक बनाई गई थी। उसके बाद कार्रवाई का डंडा बांगरण चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर चला। यह शहर का सबसे व्यस्ततम रोड है तथा अस्पताल पहुंचने के लिए भी एक मुख्य सड़क है, लेकिन अतिक्रमण और वाहनों की पार्किंग के कारण यहां लगातार जाम की स्थिति रहती है। इस सड़क पर जेसीबी मशीन से नप की नालियों पर बनी सीमेंट स्लैब को भी हटाया गया, ताकि उनकी सुचारू रूप से सफाई की जा सके। यहां पर दुकान मालिकों ने सड़क तक सीमेंट की स्लैब डाल रखी थी जो कि सड़क की तरफ बढ़ा रखी थी, जिसके कारण यहां लगातार जाम लगता था। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एचएस राणा, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान, तहसीलदार विमला वर्मा और थाना प्रभारी अशोक चौहान भी मौजूद रहे। उधर, इस बारे एसडीएम पांवटा व कार्यकारी अधिकारी नप एचएस राणा ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जितनी भी दुकानें नगरपालिका की भूमि पर बनी हैं और जिन्होंने जरूरत से ज्यादा अपनी दुकानों को आगे बढ़ाया हुआ है उन सभी दुकानों को फ्रंट से तुड़वाया जाएगा। दुकानदारों को दुकानों को ऊंचा उठाने की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन उन्होंने दुकानों को चार फुट सड़क की ओर बढ़ा दिया, जिससे सड़क काफी तंग हो चुकी थी।

व्यापार मंडल ने जताया विरोध

नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के बाद व्यापारी वर्ग इकट्ठा हुआ। व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंघल की अगवाई में व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। कुछ व्यापारियों ने नारेबाजी भी की लेकिन कार्रवाई जारी रही। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंघल व अरविंद गुप्ता आदि ने बताया कि नगर परिषद को पहले व्यापारियों को नोटिस देने चाहिए थे, लेकिन बिना नोटिस के लिए उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है जो कतई उचित नहीं है। यह नगर परिषद के ईओ का तानाशाही रवैया है। वह इसका विरोध करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App