अपराध से निपटने को तकनीक बेहद जरूरी

सोलन – सोलन में आज पांच पुलिस जिलों के अधिकारियों की बैठक दक्षिण क्षेत्र के आईजी एस. जहूर जैदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पुलिस लाइन में संपन्न इस बैठक में शिमला जिला के पुलिस अधीक्षक डी. डब्ल्यू नेगी, सोलन पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा, सिरमौर पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन, किन्नौर एसपी रोहित मालपानी व बीबीएन एसपी बशेर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईजी एस. जहूर जैदी ने पुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि वह बदलते आधुनिक परिवेश व टेक्नोलाजी के अनुसार अपने-अपने जिले में पूरी पुलिस फोर्स को और अधिक सशक्त करे तथा नवीनतम जानकारी से प्रत्येक थाने व चौकी इंचार्ज को अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि आधुनिकतम तकनीक का सहारा लेकर जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग नित नए प्रयोग कर रहे हैं, वहीं इस नवीनतम तकनीक के माध्यम से पुलिस जघन्य अपराधों की तह तक आसानी से पहुंच सकती है। पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक पुलिस योजना को और अधिक कारगर करने के निर्देश देते हुए आईजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की जनता से अधिक से अधिक संवाद रखना चाहिए।  इस बैठक में मुख्य रूप से अपने-अपने जिलों में यातायात अव्यवस्था पर और अधिक कार्य करने, अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने तथा नवीनतम तकनीक का सहारा लेने पर व्यापक चर्चा भी की गई। आईजी एस. जहूर जैदी ने कहा कि पांचों जिलांे के पुलिस अधीक्षकों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में और सुधार लाने व पुराने क्राइम मामलों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था।

रिक्त पदों को भरने का मामला भी छाया

पांच जिलों की पुलिस अधिकारियों की आज की बैठक में विभाग में रिक्त पदों को भरने का मामला भी छाया रहा। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अलग फोर्स की मांग भी सभी पुलिस अधीक्षकों ने उठाई। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र की गुणवत्ता में सुधार लाने की भी आज बैठक में चर्चा हुई।