अमृता की अदाएं लाजवाब

बॉलीवुड में अमृता सिंह को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है, जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक में अपनी रूमानी अदाओं से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। नौ फरवरी 1958 को जन्मी ंअमृता सिंह ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म बेताब से की। धर्मेंद्र निर्मित इस फिल्म में अमृता सिंह के अपोजिट सनी दिओल थे, जो उनकी भी पहली फिल्म थी। सनी  और अमृता की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। वर्ष 1984 में अमृता को एक बार फिर से सनी के साथ फिल्म ‘सन्नी’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली। वर्ष 1985 में अमृता ने अनिल कपूर के साथ साहेब में काम किया। वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म मर्द अमृता के करियर के लिए एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमृता को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। अमिताभ और अमृता की जोड़ी को दर्शको ने बेहद पसंद किया। वर्ष 1991 में अमृता ने सैफ अली खान से शादी कर ली। हालांकि यह शादी अधिक दिन तक कामयाब नही रही। वर्ष 2004 में अमृता और सैफ की राहें जुदा हो गईँ। वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म रंग के बाद अमृता ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। वर्ष 2002 में प्रदर्शित फिल्म 23 मार्च 1931 शहीद के जरिए अमृता ने एक बार फिर बालीवुड में वापसी की। अमृता इन दिनों चरित्र अभिनेत्री के तौर पर काम कर रही हैं।