‘असीं कृष्ण-कृष्ण कहना है’ पर झूमे

By: Feb 4th, 2017 12:05 am

ऊना —  जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर कोटला कलां गांव स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रीराधाकृष्ण मंदिर, आश्रम राष्ट्रीय परमसंत बाबा बाल जी महाराज में वार्षिक धार्मिक महासम्मेलन के तीसरे दिन भारी संख्या में श्रदालु उमड़े। भारी संख्या में आश्रम पहुंचे श्रदालुओं ने कतारबद्ध होकर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बाबा बाल जी महाराज ने प्रवचनों की बौछार करते हुए कहा कि प्रभु कण-कण में हैं। वह हर जीवन में विद्यमान हैं। हमें हर वक्त अपने मन में इस बात का भय रखना चाहिए कि मेरा प्रभु मेरे हर कर्म को देख रहा है। बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलना आसान नहीं है और उपदेश तब तक नहीं दिया जा सकता, जब तक उस पर हम खुद अमल न करें। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाकर श्रदालुओं को  भक्ति रस में डूबकर नाचने पर मजबूर कर दिया। बाबा बाल जी ने भजन करते हुए कहा कि असीं कृष्ण-कृष्ण कहना है, जदों तक रहना है, लोकी मैनूं पूछदे हैं कि लगदे है तेरे, भजन गाए। उन्होंने मीरा बाई की कथा भी सुनाई। इससे पहले राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने श्रीराधाकृष्ण जी की पूजा-अर्चना करके रासलीला शुरू की। वृंदावन धाम की सर्वश्रेष्ठ रासलीला पार्टी द्वारा रास लीला एवं भक्त चरित्रों का चित्रण ऐसे तरीके से किया गया कि पंडाल में बैठे श्रद्धालु झूम उठे। वृंदावन के कलाकारों ने श्री कृष्ण व राधा की सुंदर-सुंदर झाकियां भी पेश कीं। इस अवसर पर संत पूर्णनानंद जी महाराज,जगदेव, विशंभर, कैलाश बहन,तरसेम लाल फौजी, माधवानंद, दिलदार, सुभाष शर्मा, कपिला सहित अन्य ने अपनी सेवाएं दीं।

ऊना बीडीओ ब्लॉक में सजा भंडारा

ऊना — बीडीओ ब्लॉक ऊना परिसर में शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों सहित अन्य लोगों ने सेवा की।

आज निकालेगी शोभायात्रा

श्रीराधाकृष्ण मंदिर कोटला कलां में वार्षिक महासम्मेलन के तहत चार फरवरी शनिवार को राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित संत समाज, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों से प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी। वही बैंडबाजों की मधुर धुनों में रंग-बिरंगे परिधानों में स्कूली बच्चे मार्चपास्ट करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App