आयुषी ताज को बेताव

By: Feb 15th, 2017 10:36 pm

NEWS‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट प्रोफाइल-15

नाम— आयुषी सेठी

माता— कोमल सेठी

पिता— आशोक सेठी

शौक— मॉडलिंग, डांसिंग, रीडिंग

NEWSधर्मशाला— प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के खिताब को पाने के लिए आयुषी इन दिनों खूब मेहनत कर रही हैं। धर्मशाला शहर से संबंध रखने वाली आयुषी सेठी ‘मिस हिमाचल’ के ताज को पाने के लिए बेताव है। आयुषी ‘मिस हिमाचल’ के बाद ‘मिस इंडिया’ और ‘मिस युनिवर्स’ का खिताब अपने नाम करना चाहती हैं। मॉडलिंग की शौकीन आयुषी वर्तमान में डिग्री कालेज धर्मशाला से बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखने वाली आयुषी को परिवार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। ‘मिस हिमाचल’ 2017 के टॉप 22 में अपना स्थान बना चुकी आयुषी सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रेरित हैं। आयुषी के  परिवार में माता-पिता और भाई है। आयुषी के पिता अशोक सेठी धर्मशाला में अपना कारोबार चलाते हैं और माता कोमल सेठी गृहिणी हैं। आयुषी के भाई दिल्ली में आईटी सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आयुषी ने बताया कि वह इससे पहले धर्मशाला के मकलोडगंज में आयोजित ‘मिस हिमालयन’ 2016 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही धर्मशाला कालेज के बीबीए डिपार्टमेंट की फ्रेशर पार्टी में भी आयुषी को ‘मिस परसनेल्टी’ के खिताब से नवाजा गया है। इतना ही नहीं आयुषी ने बताया है कि जिला कांगड़ा प्रशासन की ओर से आयोजित बेबी शो मेंं लगातार तीन बार 1996, 97, 98 में उन्होंने फर्स्ट प्राइज प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि ‘मिस हिमाचल’ के टॉप 22 में चयन होने से परिवार व रिश्तेदारों सहित दोस्तों में भी खुशी की लहर है।

थैक्स ‘दिव्य हिमाचल’ 

आयुषी का कहना है कि प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने पहाड़ी राज्य के टेलेंट को चार चांद लगाए हैं और राष्ट्रीय स्तर तक हिमाचलियों की पहचान बनाने में ‘दिव्य हिंमाचल’ अहम भूमिका निभा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रदेश के मॉडल, डांसर, गायकों को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया है। इसके लिए उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल’ का धन्यवाद भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App