आरोपियों को पकड़ने टीमें रवाना

By: Feb 7th, 2017 12:07 am

newsनादौन  – लाखों रुपए के मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को नादौन पुलिस ने पकड़ने के बाद सोमवार को उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर शिनाख्त करवाई गई। जांच अधिकारी कुलवंत सिंह की देखरेख में आरोपियों को नादौन की कुमार मार्केट की उस दुकान पर लाकर मौका दिखाया गया, जहां से उन्होंने लाखों के मोबाइल चोरी किए थे। वहीं, मौका से भागे दो अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआई जगतार सिंह की अगवाई में पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। गौर रहे कि शुक्रवार रात करीब दो बजे नादौन शहर की कुमार मार्केट तथा रंगस में चोरों ने लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए, जबकि कम रेट वाले मोबाइल वहीं छोड़  दिए। नादौन के कांगड़ा बैंक के पास खड़े ट्रक के पास से जब चारों चोर भागे, तो नादौन पुलिस ने उनका पीछा कर 32 वर्षीय मोहम्मद राशिद पुत्र मुशाहिद निवासी किठोड़ थाना मवाना मेरठ को नादौन बाजार के निकट दबोच लिया तथा मुन्नू 24 पुत्र बजीर को दो किलोमीटर दूर भड़ोली गांव में धर दबोचा, जबकि ट्रक के दो चालक इरफान पुत्र नसरू तथा फैजल निवासी हापुड़ भागने में सफल हो गए। ट्रक के मालिक का नाम आसिफ पुत्र मुनबर निवासी किठाड़ बताया जा रहा है। कैंटर नंबर (एचआर 55-पी 1054) सहित 218 मोबाइल, दो एलसीडी, एक लैपटॉप, एक म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App