आल्टो लुढ़की, दो की मौत

रोहडू— टिक्कर-रोहडू सड़क पर सोमवार को सुबह कशेणी मौड़ के पास आल्टो कार (एचपी-10ए-9256) के  50 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जो सिविल अस्पताल रोहडू में उपाचाराधीन है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान हेमराज (42) पुत्र रतन चंद, निवासी नरेण, शामू राम (82) पुत्र जैंकरू निवासी नरेण के रूप में हुई है, जबकि घायलों में संजीव शर्मा (43) पुत्र शाम लाल गांव नरेण, राकेश कुमार (47) पुत्र शाम लाल गांव नरेण और नरवीर जनार्था (70) पुत्र भजन दास गांव कशेणी शामिल है। पुलिस के मताबिक हादसे के वक्त संजीव गाड़ी चला रहे थे, जबकि आल्टो के मालिक का नाम अनिल कुमार है। आरंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने धारा-279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज किया है और छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी रोहडू मदनकांत शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। घायल लोगों का उपचार सिविल अस्पताल रोहडू में चल रहा है। इससे पहले भी हुए यहां पर हादसे टिक्कर-रोहडू-शिमला सड़क पर कशेणी मोड़ पर हादसों को न्योता दे रहा है और इससे पहले भी इस मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद लोक निर्माण विभाग की ओर से इस मोड़ को सुरक्षित नहीं बनाया गया है। लोगों ने कई बार प्रशासन से इस मोड़ को चोड़ा और रेलिंग लगाने का मांग भी उठाई है।