इंजेक्शन निर्माता कंपनी कटघरे में

परवाणू – औद्योगिक नगरी परवाणू के सेक्टर-दो स्थित इंजेक्शन बनाने वाली एक औद्योगिक इकाई पर श्रमिकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए आंदोलन करने को कह दिया है। श्रमिकों का आरोप है कि उक्त औद्योगिक इकाई के नियोक्ता पक्ष द्वारा कार्यरत कामगारों को ईएसआई व इपीएफ  की सुविधा से वंचित रखा जा रहा था और जब श्रमिकों ने इन सुविधाओं की मांग की तो उन्हें कामगारों की सहमति के बिना ठेकेदार के अधीन डाल देते है। यहां तक कि बिना आईडी प्रूफ  के उनके एक निजी बैंक में खाते तक खुलवा दिए गए, जो कि कामगारों के साथ सरासर धोखाधड़ी है। कंपनी में कार्यरत महिला कामगारों का आरोप है कि कंपनी में अधिकतर महिला कामगार काम करती है, जिनके साथ प्रबंधकों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है व उनका अपमान किया जाता है।  जानकारी के अनुसार परवाणू के सेक्टर-दो स्थित इंजेक्शन निर्माता एक कंपनी पर श्रमिकों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कटघरे पर खड़ा कर दिया है। श्रमिकों के हवाले से सीटू की जिला सोलन कमेटी के प्रधान ओमदत्त शर्मा ने यहां जारी एक बयान में बताया कि परवाणू के सेक्टर-दो स्थित एक हैल्थ क्राफ्ट कंपनी में 100 से भी ज्यादा कामगार कार्य कर रहे है, जिन्हें पहचान पत्र, पे-स्लिप, छुट्टियां यहां तक कि इएसआई व पीएफ  तक की सुविधा नहीं दी जा रही है। ओमदत्त शर्मा ने बताया कि जब मजदूरों ने उक्त सुविधाओं की मांग की तो उनकी मर्जी के बिना उन्हें लेबर ठेकेदार के अधीन डाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कामगारों की सहमति के बिना उनके बिना आईडी प्रूफ के एक निजी बैंक में खाते तक खोल दिए गए है, जो कि सरासर धोखाधड़ी है। उन्होंने बताया कि कंपनी में महिला श्रमिकों ंके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उनका अपमान किया जाता है। मजदूरों ने श्रम विभाग से मांग की है कि उन्हें कंपनी प्रबंधकों के शोषण से बचाया जाए। श्रमिकों ने मांग की है कि कंपनी में ठेकेदारी प्रथा को बंद करके बैंक में जाली दस्तावेज देकर खोले गए खाते बंद किए जाए व श्रम कानूनों के अनुसार जो सहूलियतंे मजदूरों को मिलनी चाहिए, उन्हें शीघ्र लागू करवाया जाए, मजदूरों ने रोषस्वरूप श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय व कंपनी के गेट पर धरना भी दिया। उधर, कंपनी के प्रबंधक रामायण चौधरी का कहना है कि  मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को त्रिपक्षीय बैठक रखी गई है, जिसमें कंपनी प्रबंधक, श्रम निरीक्षक व कामगार भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी एक परिवार की तरह है, जिसमें महिलाओं का पूर्णतया सम्मान किया जाता है।