इंद्रूनाग मेले को बनी कमेटियां

धर्मशाला —  ऐतिहासिक खनियारा इंद्रू नाग देवता छिंज मेले के आयोजन को उपकमेटियों का गठन रविवार को किया गया। खनियारा पटोला में 27 से लेकर 30 मार्च तक आयोजित होने वाले मेले को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन रविवार को कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मेले को लेकर विभिन्न व्यवस्थाआें सहित विभिन्न उपकमेटियों का गठन किया गया। मेले में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसको लेकर मंथन भी किया गया। मेला कमेटी की आगामी बैठक 12 मार्च को होगी। मेले में पूजा उपकमेटी की जिम्मेदारी कैप्टन जगदीश चंद, संजय भट्ट, नितिन कुमार, सुभाष भुंखू व मीत राम को दी गई है। इंद्रू नाग देवता की छड़ी यात्रा उपकमेटी में नीरज कुमार, नितिन कुमार, सुरेश कुमार, शुभकरण, राजेश हैप्पी, हरदीप ठाकुर शामिल है। मार्केंट उपकमेटी में पुरुषोत्तम चंद, शिवराज थापा, लव कुमार छेत्री, कमेलश चंद व संजय भट्ट को जिम्मेदारी दी गई। बिजली उपकमेटी, जगदीश चंद, किशोरी लाल, पुरुषोत्तम लाल, सुरेश कुमार तथा पानी उपकमेटी देसराज पठानिया, पुरुषोत्तम कपूर शामिल हैं। अखाड़ा कमेटी जगदीश चंद, चरण दास, दर्शन कुमार, देसराज पठानिया, पुरुषोत्तम सोती, जयकरण, विचित्र, जोगिंद्र सिंह, जगदीश चंद व कमलेश कपूर शामिल हैं। इसके अलावा रैफरी के तौर पर जयकरण, जगदीश चंद, किशोरी लाल कपूर अपनी सेवाएं देंगे। सुरक्षा उपकमेटी में कोर कमेटी सहित शुभकरण, संजय भट्ट, सुरेश कुमार, नितिन व अनिल शामिल है। स्वागत समिति की जिम्मेदारी कैप्टन ईश्वर ठाकुर, लव छेत्री, कमलेश , शिवराज थापा, जगदीश दी गई।