इधर-उधर गंदगी गिराई तो चालान

By: Feb 1st, 2017 12:05 am

डलहौजी —  एसडीएम गौरव चौधरी ने शहर के होटल संचालकों को हिदायत दी है कि वे गदंगी को इधर-उधर न गिराएं। उन्होंने कहा कि गंदगी को सही तरीके से निष्पादित न कर शहर की सुंदरता को खराब करने वाले होटल संचालकों का चालान काटकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर नगर परिषद को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना की प्रोपोजल तैयार करने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस प्रोपोजल के आधार पर ही शहर में इस योजना को लागू किया जाएगा। वह मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर में हॉट स्पाटों को चिन्हित करके सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।  उन्होंने सुलभ शौचालयों के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शौचालयों में पानी की समस्या व कमी को दूर करने की औपचारिकताएं संबंधित विभाग के साथ मिलकर जल्द निपटाएं। जिससे शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर हो सके। उन्होंने नगर परिषद स्टाफ  को शहर के सुलभ शौचालयों की व्यवस्था का निरीक्षण करके विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि डलहौजी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जिसे साफ-सुथरा रखना हरेक नागरिक का कर्त्तव्य है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि वे कूड़े को इधर-उधर गिराने की बजाय डंपरों में डालें। बैठक में डीएसपी डलहौजी सागर चंद्र शर्मा, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अतुल शर्मा, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा व सेंटरी इंस्पेक्टर अतुल गुप्ता सहित डलहौजी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App