इस बार कैमरे की नजर में होंगे पेपर

दौलतपुर चौक – ऊना के गगरेट खंड के अधीन पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कैमरे की निगरानी में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरदेव सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी  कैमरे लगने से असमाजिक तत्त्वों पर पैनी नजर रहेगी साथ ही नकलचियों पर भी नुकेल कसी जाएगी, क्योंकि ये विद्यालय दौलतपुर बाजार व बस स्टैंड के बिलकुल साथ है। स्कूल परिसर के बीचोंबीच आम रास्ता होने की वजह से परीक्षाओं के दिनों में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। परीक्षाओं के दौरान बाहरी व असमाजिक तत्त्वों का विद्यालय परिसर में प्रवेष निषेध रहेगा। उधर, सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित किए जाने का समाजसेवी संजय पुर्जा, सतपाल भारद्वाज, विनोद पंडित, अशोक ठाकुर इत्यादि ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के फैसले की प्रशंसा की है तथा आभार जताया है।