उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आज से बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला  – हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार से फिर मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। मौसम विभाग ने राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 15 से 20 फरवरी के दौरान मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इन क्षेत्रों में लगातार छह दिन तक कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की उम्मीदें जताई गई हैं, वहीं विभाग ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 17 फरवरी से और मैदानी इलाकों में 18 फरवरी से कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है, जो क्रम 20 फरवरी तक जारी रहेगा। प्रदेश में मंगलवार सुबह के समय मौसम साफ बना रहा और तेज धूप खिली, मगर दोपहर बाद बादलों के घिरने से शाम के समय ठंड का एहसास हुआ। मौसम में करवट आने से धर्मशाला के अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है, जबकि शेष हिमाचल के अधिकतम पारे में एक-एक डिग्री का उछाल आया है। न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है।