उद्योग मंत्री आज नालागढ़ में

बीबीएन-नालागढ़— उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री बीबीएन के अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 23 फरवरी को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।  उद्योग मंत्री का नालागढ़ की सीमा में पहुंचने पर श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा की अगवाई में कांगे्रस कार्यकर्ता जोरदार स्वागत करेंगे। श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा अकेले ही उद्योग मंत्री के दौरे की तैयारियों के लिए मोर्चा संभाले हुए है। ,जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्री दौरे के दौरान सुबह दस बजे ग्राम पंचायत खेड़ा में बीबीएन विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित किए जाने वाले संपर्क सड़क मार्र्गां की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत साढ़े दस बजे नालागढ़ में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करेंगे और पौने 11 बजे लक्ष्मी बाई पार्क नालागढ़ व 11 बजे वार्ड द्वनंबर सात में पार्क की आधारशिला रखेंगे।  उद्योग मंत्री सवा 11 बजे रूहानी सत्संग भवन से सल्लेवाल गांव के लिंक रोड व पौने 12 बजे फतुवाल में लिंक रोड, 12 बजे राजपुरा में पार्क का नींव पत्थर रखेंगे। उद्योग मंत्री साढ़े 12 बजे एशियन सीमेंट के संर्पक रोड, व पौने 12 बजे सैनीमाजरा में पंचायत घर की आधारशिला रखेंगे। उद्योग मंत्री का दो बजे सनेड़ से गोलजमाला लिंक रोड के शिलान्यास व सवा दो बजे ढाना में रेन शेल्टर के उद्घाटन का कार्यक्रम है। उद्योग मंत्री दौरे के दौरान पौने तीन बजे ग्राम पंचायत माजरा के रोड, तीन बजे लिंक रोड दभोटा का शिलान्यास करेंगे। साढ़े तीन बजे पंजैहरा में रेन शेल्टर का लोकार्पण के उपरांत, चार बजे ग्राम पंचायत बगलैहड़ में लिंक रोड व ग्राम पंचायत गुल्लरवाला, ग्राम पंचायत घोलोंवाल के संपर्क मार्गां की आधारशिला रखी जाएगी। श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा ने बताया कि उद्योग मंत्री के दौरे के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।