ऊना में राजपूतों की रैली

By: Feb 1st, 2017 4:34 pm

newsदिव्य हिमाचल ब्यूरो,ऊना
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म में राजपूत इतिहास को गलत ढंग से पेश करने पर रोष रैली निकाली। रैली रेस्ट हाउस से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई। महासभा द्वारा पुराना बस अड्डा पर संजय लीला भंसाली का पुतला भी जलाया और जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद महासभा ने एसडीएम ऊना पृथीपाल से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सर्बजीत सिंह, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र परिहार (नौनी), कर्नल सतदेव सिंह, ठाकुर सीता राम, मस्तान सिंह, गौरव ठाकुर, अमन ठाकुर, अमन ठाकुर, पंकज राणा, प्रभजोत सिंह रैनी सहित अन्य उपस्थित थे। प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सर्बजीत सिंह ने कहा कि राजपूत इतिहास के साथ छेडख़ानी किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा राजपूत इतिहास को गलत ढंग से पेश किया गया है, जो कि घटिया हरकत है। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली द्वारा रानी पद्मावती के चरित्र के साथ की गई छेडख़ानी को सहन नहीं किया जाएगा। इसके लिए समुदाय किसी भी तरह की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को फिल्में बनाने से पहले अच्छी तरह से सोच-विचार करना चाहिए। इसके बाद ही फिल्में बनानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App