एचआरटीसी टैक्सियों के रूट बदले

सोलन —  शिमला की तर्ज पर सोलन में एचआरटीसी द्वारा चलाई गई टैक्सियों के रूटों में बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब लोगों को टैक्सी सेवा शहर के साथ लगते शामती क्षेत्र तक मिलेगी। पहले यह टैक्सी निगम द्वारा केवल चंबाघाट से अस्पताल के मध्य लोगों को अपनी सेवाएं दे रही थी, वहीं अस्पताल से रबौण में तक जानी वाली टैक्सी अब शमलेच तक लोगों को आरामदायक सफर करवाएगी।  गौर रहे कि कुछ महीनों पहले एचआरटीसी द्वारा शहर के अंदर एक टैक्सी सेवा की शुरूआत की थी, लेकिन शुरू में यह टैक्सी सेवा लोगों को रास नहीं आई, जिसके बाद कम ही लोगों को इन टैक्सियों में सफर करते हुए देखा जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे अब इन टैक्सियों में काफी लोगों द्वारा सफर किया जा रहा है। शहर के अंदर चलाई जा रही टैक्सियों के रूटों को विभाग द्वारा बढ़ाया गया है।

टैक्सियां होने लगी हैं कामयाब

शहर में चलाई गई एचआरटीसी अब कामयाब होती हुई नजर आ रही है। शिमला की तर्ज पर चलाई गई टैक्सियों में अब भीड़ दिख रही है। काफी लोगों द्वारा इन टैक्सियों में आरामदायक सफर करते हुए देखा जा रहा है। एचआरटीसी द्वारा शुरूआत में चली इन टैक्सियों को लोगों द्वारा पंसद नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब एचआरटीसी की टैक्सियां लोगों को काफी भा रही है। आरएम सोलन डीके नारंग ने बताया कि शहर के अंदर चल रही टैक्सियों के रूटों बढ़ाया गया है। अब यह टैक्सियों लोगों को शामती व शमलेच तक लोगों को अपनी सेवाएं देंगी।