एमटीएनएल पर 80 हजार करोड़ कर्ज

By: Feb 4th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — संचार क्षेत्र में क्रांति लाने का दम भर रही सरकार ने अपनी कंपनी महानगर टेलीफोन लिमिटेड (एमटीएनएल) को कर्ज के भरोसे छोड़ रखा है और वह रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब तक लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को राज्यसभा में लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि एमटीएनएल अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण लेने पर मजबूर है और अभी उस पर लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का ऋण है। इसमें बांड के माध्यम से अर्जित की गई 4533.97 करोड रुपए की राशि भी शामिल है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा मूलधन और ब्याज का भुगतान किया जा रहा है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान ही 19 हजार 418 करोड़ रुपए का ऋण लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App