कंधों पर उठा घुमाए मेडलिस्ट

जोगिंद्रनगर —  मेरठ के कैलाश स्टेडियम में गोल्ड, सिल्वर और ब्राउन मेडल जीतने वाले जोगिंद्रनगर खेल मैदान के प्रतिभावान खिलाडि़यों का गुरुवार को जोगिंद्रनगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत सहयोगी खिलाडि़यों द्वारा किया गया। खेल मैदान में खिलाडि़यों के पहुंचते ही सहयोगी खिलाडि़यों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर पहले मैदान की परिक्रमा की फिर बाद में फूलों की वर्षा कर जोरदार अभिनंदन किया।  प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर को भी उनके शिष्यों द्वारा विशेष सम्मान देकर नवाजा गया।  इसी के साथ दिनभर खेल मैदान में डीजे की धुनों में धावक और धाविकाओं ने नाचकर जश्न मनाया। बता दें कि मेरठ में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक चली उत्तर भारतीय 28वीं एथलेटिक प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल चार धावक-धाविकाओं ने हिस्सा लेकर कुल सात मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इनमें जोगिंद्रनगर खेल मैदान के उदयमान धावक सावन बरवाल ने दो गोल्ड, ऊना के धावक अमरेंद्र पाल सिंह ने एक गोल्ड मेडल व जोगिंद्रनगर की दो धाविकाओं निकिता राणा व हिमानी ने तीन सिल्वर और एक ब्राउन मैडल जीता था। प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि उपमंडलाधिकारी राहुल चौहान द्वारा मेरठ एथलेटिक प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले उत्कृष्ठ खिलाडि़यों को जोगिंद्रनगर खेल मैदान में सम्मानित किया जाएगा।

भारतीय पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह

बग्गी — भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नलसर में जमा एक कक्षा के द्वारा जमा दो के विद्यार्थियों के लिए तथा नौवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से विदाई समारोह आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य धना राम रावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रीति मिस व पारस ठाकुर मिस्टर फेयरवेल चुने गए तथा अमरिता मिस पर्सनेलिटी शुभम मिस्टर पर्सनेलिटी चुने गए। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ  भी मौजूद रहा।