कबड्डी का खिताब नगर क्लब के हाथ

बीबीएन —  दून विस क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ढेला में आयोजित यूथ क्लब द्वारा ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब नगर क्लब ने हासिल किया। प्रतियोगिता में करीबन 30 से अघिक टीमों ने भाग लिया, जिसमें ओपन वर्ग में कुल 15 टीमें थी। फाइनल मुकाबले में नगर की टीम ने राजपुरा को हराकर यह खिताब हासिल किया। जिन्हें क्लब की ओर से विजेता टीम को 31 हजार तथा उपविजेता टीम को 16 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 60 किलोग्राम में 12 टीमें शामिल हुई, जिसमें फाइनल मुकाबले में ढेला ने पानीपत की टीम को हराया, जिसे विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 16 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 45 किलोग्राम का खिताब भी नग्गर की टीम ने जीता। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय कबड्डी स्टार अजय ठाकुर भी उपस्थित हुए, जिसका हार डालकर क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मान किया। समापन समारोह में दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और 5100 रुपए आयोजकों को प्रोत्साहन रूप में दिए। उन्होंने मैदान में सीढि़यों का निर्माण सीएसआर के तहत करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला परिषद के चेयरमैन ने शिरकत करते हुए 7100 रुपए प्रदान किए जबकि पूर्व जिप सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मी ने विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम बांटे तथा मौके पर ही आयोजकों को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की। इससे पूर्व दोपहर में प्रतियोगिता में पूर्व प्रधान देवराज ने 5100 रुपए दिए, बीडीसी वायस चेयरमैन तरसेम चौधरी ने 3100 रुपए गत्ता उद्योग संघ बीबीएन इकाई के प्रधान ने 3100 रुपए प्रदान किए। समापन समारोह में पूर्व प्रधान सरदार नसीब सिंह, राजेंद्र कुमार, संदीप चौधरी, राम गोपाल शर्मा, सुच्चा, शिव कुमार शर्मा, जीत पंछ, मोहन लाल, गौरव, बिंद्र्र, शिव राम, गुरदेव ओंकार ने भी शिरकत की।