कबड्डी में 40 टीमें दमखम दिखाएंगी

बीबीएन— उपमंडल नालागढ़ के तहत बगलैहड़ में शुरू हुए 31वें विशाल कबड्डी टूर्नामेंट में 40 टीमें दमखम दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में 90 हजार के इनाम विजेताओं को दिए जाएंगे। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी जसविंद्र ठाकुर ने किया। उन्होंने टूर्नामेंट के लिए 11000 रुपए दिए व बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। जानकारी देते हुए पंचायत उपप्रधान गुरदयाल सिंह ने बताया कि यह उनका लगातार 31वां कबड्डी टूर्नामेंट है, जिसमें ओपन कबड्डी, 60 किलो वजन, 45 किलो व रस्साकशी में 40 टीमें हिस्सा ले रही है। क्लब द्वारा ओपन विजेता टीम के लिए 41000 व उपविजेता के लिए 25000, 60 किलो वजन में विजेता टीम के लिए 7100, उपविजेता टीम के लिए 5100, 45 किलो वजन में 3100 व उपविजेता के लिए 2100 रुपए, वहीं रस्साकशी में 2100 व 1100 रुपए इनाम रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि दो दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ व दिल्ली की टीमें हिस्सा ले रही है व टूर्नामेंट का समापन जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान करेंगे। इस अवसर पर अमित ठाकुर, भजन सिंह, उपप्रधान गुरदयाल सिंह, सुरिंद्र सिंह, राजकुमार, तीर्थ राम, सतवीर, राजेश कुमार, सौड़ी राम, रमेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।