कर्नल के घर से बुलेट संग उड़ाया रिवॉल्वर

शिमला— शिमला में एक कर्नल का रिवाल्वर चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की यह वारदात उनके सरकारी आवास में निगम विहार में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेना के अधिकारी का सरकारी आवासा निगम विहार में है। बताया जा रहा है कि सेना अधिकारी घर पर नहीं थे तभी चोरी की यह वारदात हुई। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि सेना अधिकारी 20 फरवरी को अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ गए थे और इस दौरान उन्होंने अपनी रिवाल्वर शिमला में ही अपने सरकारी आवास पर रखी थी। यह रिवाल्वर अल्मारी में रखी गई थी। बताया जा रहा है कि बीते दिन जब वे घर लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ पाया। इस दौरान घर में रखी अलमारी को किसी ने खोला और इसमें रखी प्लवाइंट 32 बोर की रिवाल्वर चोरी पाया गया। बताया जा रहा  है कि अलमारी में चाबियां लगी हुई थीं। रिवाल्वर के साथ ही छह बुलेट रखी थीं, जिनमें एक वहीं कमरे में गिरा पड़ा मिला है, जबकि बाकी पांच चोरी अपने साथ ले गए।हालांकि घर में रखा गया कीमती सामान को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। ऐसे में चोरों ने वारदात केवल रिवाल्वर चोरी करने के लिए की है। उधर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।