कल्पा-पूह-निचार में वित्तीय साक्षरता पर जगाया अलख

By: Feb 19th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओे – महिला कल्याण परिषद किन्नौर की ओर से जिला किन्नौर के तीनों खंड कल्पा, पूह व निचार की करीब 16 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तहत वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला प्रबंधक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड परस राम ने ग्राम पंचायत रिब्बा से किया । इन जागरूकता शिविरों में सभी पंचायतों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला कल्याण परिषद किन्नौर के सचिव सीमा नेगी ने कहा कि इन शिविरों में सभी खंडों के संबंधित पंचायतों के तहत आने वाले स्थानीय बैंकों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को केवाईसी, लघु बचत खाता, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त शिविरों के दौरान महिला कल्याण परिषद की अध्यक्ष कुमारी रतन मंजरी नेगी ने भी ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के बारे में  जानकारी दी। उन्होंने अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री नेगी ने कहा कि इन शिविरों के दौरान सभी पंचायतों में लगभग 25 से 30 लोगों ने अलग-अलग स्कीमों के तहत नए खाते भी खोले तथा इन शिविरों में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों के ऊपर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया गया। अध्यक्ष रतन मंजरी ने बताया कि यह कार्यक्रम अलग-अलग पंचायतों में मार्च महीने तक चलाया जाएगा। 20 से 25 फरवरी तक कल्पा पंचायत के पांगी, खंवागी, दूनी व पवारी में इस तरह का शिविर लगाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंकों से जोड़ा जाएगा, वहीं जिनका बैंक खाता नहीं है उनका खाता खोलने में मदद करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App