कांग्रेस को तीसरा झटका

नेरचौक – नगर परिषद नेरचौक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ताजपोशी के साथ ही 13 महीनों के दौरान बल्ह में कांग्रेस को सत्ता में होने के बावजूद यह तीसरा झटका लगा है। सबसे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में भाजपा ने बल्ह में जिला परिषद की तीनों सीटें जीतकर कांग्रेस को करारा झटका दिया था। इस झटके के बाद कांग्रेस के भीतर काफ ी खलबली भी मची थी और हार के मंथन के बीच में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की क्लास भी लगी थी। कांग्रेस अभी इस झटके से उभर भी नहीं पाई कि इसके बाद बीडीसी अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से उसे एक और झटका मिल गया। बीडीसी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर भाजपा की अंजना रावत ने कब्जा किया था। हालांकि इस बार बीडीसी उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और अध्यक्ष पद पर मुकाबला टाई रहा था, जिसमें ड्रा ने भाजपा का जश्न मनाने का मौका दिया था और अब चुनावी साल में नगर परिषद नेरचौक पर भाजपा का कब्जा कांग्रेस के लिए तीसरा झटका है।