कांग्रेस शासन में लाहुल में बने रिकार्ड पुल

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

केलांग —  जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में कांग्रेस शासन के दौरान रिकार्ड पुलों का निर्माण हुआ है।  विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि बीते चार सालों के दौरान घाटी के अरसे से लंबित पड़े  निर्माण कार्यों को गति मिली है। रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल स्पीति में लोबर, नालडा, सलग्रां, किरनाला, क्यामो, छालिंग ओर चिचम में पुलों को लांच कर दिया गया है। जबकि यंगला, राशिल, गिलडिंग, प्यूकर, गवाजंग पुलों के निर्माण के लिए बजट मिल चुका है। रवि ठाकुर ने कहा कि बीते चार सालों के भीतर लाहुल-स्पीति के करीब तीन सौ युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि भावा-मुद्ध  सड़क मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग  से जरूरी औपचारिकताओं को पूरी कर निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के बनने से काजा से रामपुर की दूरी करीब 100 किलोमीटर घट जाएगी। उन्होंने वार्डर एरिया डिवेल्पमेंट फंड में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की है, ताकि चीन से सटे सीमा क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान उनके साथ टीएसी सदस्य प्यारे लाल शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता अमिल सहगल, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष वीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम, यूथ कांग्रेस के विकास   उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App